कांग्रेस टिकटों पर टेंशन की दवा ढूंढ रही है तो महाराष्ट्र में बीजेपी भी टेंशन में है. आखिरी लिस्ट में बड़े नेताओं पर कैंची चली तो समर्थक हाय हाय करने लगे. सबसे ज्यादा नाराज विनोद तावड़े के लोग हैं. महाराष्ट्र बीजेपी की आज चौथी लिस्ट जारी होते ही तीन बड़े चेहरों का पत्ता कट गया. देखें क्रांतिकारी का ये एपिसोड.