मुंबई में इतनी बारिश हुई, ऐसा जलभराव हुआ कि महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला भी अछूता नहीं रहा. प्रतीक्षा के बाहर भी वॉटर लॉगिंग हो गई है और ये हालत मुंबई के सिविक इंतजामों पर बड़ा सवाल है. मुंबई पर मुसीबत के बादल फिर मंडराए हैं. दो-तीन घंटे की मूसलाधार बारिश हुई और देश की औद्योगिक राजधानी सैलाब में तैरते शहर तब्दील हो गई. इस वक्त भी मुंबई में रुक-रुककर बारिश हो रही है, समंदर में लहरें उठ रही हैं और मुंबई सहमकर-ठिठककर आसमान की तरफ देख रही है. देखें क्रांतिकारी का ये एपिसोड.