मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से एक दिन में दूसरी बार ईडी की पूछताछ जारी है. लंच ब्रेक के बाद भी ईडी ने वाड्रा से पूछताछ की. लंच से पहले ईडी ने करीब 120 मिनट तक वाड्रा से पूछताछ की. आज ईमेल और लंदन में प्रॉपर्टी को लेकर वाड्रा से पूछताछ की गई. इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) में हुई पूछताछ बेनतीजा रही, क्योंकि उन्होंने किसी भी आरोप का जवाब देने से इनकार कर दिया था.
Robert Vadra questioned twice on Thursday in Enforcement Directorate headquarter in money laundering case. ED interrogated Vadra for about 120 minutes before lunch break and it was continued even after lunch break. Vadra was questioned about the secret email and his alleged property in London. According to reports, earlier, on Wednesday, Robert Vadra refused to answer to ED in six hours long interrogation.