बिल्लियां आपस में बात करने के लिए म्याऊं नहीं करतीं, वे असल में अटेंशन सीकर होती हैं. म्याऊं करने का मतलब यह है कि बिल्लियां अपने मालिक से कुछ कहना चाहती हैं. उनको इंसान से कम किसी जगह से ज्यादा लगाव होता है. वे या तो नई जगह पसंद आने पर म्याऊं-म्याऊं करती हैं, या बीमारी और तकलीफ में होने पर ऐसा करती हैं. बिल्लियों को अकेलापन नहीं भाता, इसलिए वे अकेलेपन से परेशान होकर भी ऐसा करती हैं. वे भूख लगने पर भी म्याऊं करती हैं. कई बार उम्र बढ़ने पर बिल्लियां ज्यादा म्याऊं करती हैं.