क्राइस्ट द रिडीमर दुनिया के सात अजूबों में से एक है, ये ब्राजील के रियो डि जनेरो में स्थित है. ये कोर्कोवाडो पर्वत पर जीसस क्राइस्ट की मूर्ति बनी है. इसकी ऊंचाई आधार सहित 130 फुट है. इस मूर्ति के निर्माण में 9 साल लगे. निर्माण के लिए चंदा करके पैसा जुटाया गया. कुमकुम मैडम से जानिए क्राइस्ट द रिडीमर की खास बातें.