सरकार की आमदनी के तीन जरिए हैं. डायरेक्ट टैक्स, इनडायरेक्ट टैक्स और विनिवेश. इन तीन स्त्रोतों से आमदनी ही सरकार की कमाई होती है. सरकार के खर्च भी हजार होते हैं, जो देश पर खर्च होते हैं. खर्च आमदनी से ज्यादा हो तो इसे घाटे का बजट कहते हैं. कुमकुम मैडम से जानिए बजट की खास बातें.