गूगल Art & Culture का अपडेट ऐप लाया है. इस ऐप की खासियत ये है कि दुनिया में कहा आपका हमशक्ल बैठा है, ये ऐप आपको बताएगा. आपकी सेल्फी से गूगल आपका हमशक्ल तलाशता है. इस फीचर का नाम फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है. आपकी सेल्फी दुनिया की किसी मशहूर पेंटिंग से मैच होगी.