अब एग्जाम बस शुरू होने ही वाले हैं और इसके लिए ध्यान लगाकर तैयारी शुरू करनी होगी. इसलिए आने वाली परीक्षाओं के लिए आप तैयार हो जाएं. जितना जल्दी हो सके अपना सिलेबस खत्म कर लें और रिवीजन भी कर लें. 'कुमकुम मैडम की क्लास' की इस वीडियो से जानें एग्जाम की तैयारी करने के लिए रखना होगा किन बातों का ध्यान.