नमस्कार का विज्ञान में खास महत्व है. नमस्कार करने से उंगलियों के टिप्स आपस में जुड़ते हैं. ये टिप्स कान, आंख और दिमाग के प्रेसर पॉइंट हैं. नमस्कार करने से प्रेशर पॉइंट सक्रिय हो जाते हैं. ऐसा करने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है. नमस्कार करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. कुमकुम मैडम से जानिए नमस्कार का विज्ञान से संबंध.