प्राचीन काल में चोटी ब्राह्म्ण और पंडितों की पहचान होती थी. चोटी सिर्फ धार्मिक कारणों से नहीं रखी जाती, इसके चमत्कारिक वैज्ञानिक कारण भी हैं. सिर पर चोटी रखने की जगह को सुषुम्ना नाड़ी बोलते हैं. जहां चोटी रखी जाती है वो स्थान बौद्धिक क्षमता और शरीर के विभिन्न अंगों को नियंत्रित रखता है. कुमकुम मैडम से जानिए सिर पर चोटी रखने का वैज्ञानिक महत्व.