पुडुचेरी राज्य चार जिलों से मिलकर बना है. चारों जिले एक दूसरे से बिल्कुल नहीं जुड़े हैं. पुडुचेरी का मतलब तमिल में एक नया गांव होता है. ये राज्य 300 साल तक फ्रांसीसी अधिकार में रहा है. यहां की कला और संस्कृति में इसकी झलक भी देखने को मिलती है. यहां के कुछ निवासियों के पास अभी भी फ्रांस की नागरिकता है.