कुमकुम मैडम आज भारत के अलग-अलग राज्यों के बारे में बताने के क्रम में मणिपुर का जिक्र कर रही हैं. वह बता रही हैं कि कैसे नॉर्थ ईस्ट के इस बेहद खूबसूरत राज्य में नगा और कुकी जनजातियां रहती हैं. इसका मतलब रत्नों की जमीन के तौर पर जानते हैं. इसकी सीमा बर्मा से लगती है. यहां चारों और पहाड़ियां और घाटियां और यह बेहद खूबसूरत राज्य है.