राफेल की पहली खेप भारत के लिए फ्रांस से रवाना हो गई है. फ्रांस के एयरबेस से हिंदुस्तान के लिए उड़ान भरने की राफेल की तस्वीरें सामने आई हैं. राफेल विमान हिंदुस्तान के लिए उड़ान भर चुका है. वो 29 तारीख को हिंदुस्तान पहुंचेगा और उसे अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा. देखें लंच ब्रेक.