कांग्रेस के सभी पदों पदों से इस्तीफे का ऐलान करने वाले ऐके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कहा है कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में एंटनी ने कहा कि वो जन्म से कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी रहेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर उनसे ट्वीट डिलीट करने को कहा गया था इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया. देखें लंच ब्रेक.
AK Antony's son Anil Antony has resigned from all post of congress. In conversation with media, Anil Antony has also denied on all rumours of him joining BJP. Watch this video.