गृह मंत्री अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं. आज बांकुरा में उनके कई कार्यक्रम हैं. वो बांकुरा पहुंच चुके हैं. अमित शाह कार्यकर्तां से सीधी मुलाकात करेंगे. आदिवासी के घर दिन का भोजन करेंगे. इस दौरे का असली मकसद बंगाल में पार्टी में जान फूंकना है. शाह ने सीधे कहा कि राज्य में ममता सरकार के खिलाफ आक्रोश है, सोनारा बंगाल का वादा भी किया. देखें लंच ब्रेक.