अमरावती हत्याकांड में पोस्टममार्टम रिपोर्ट आ गई है. आजतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की क़ॉपी है जिसमें पूरी डिटेल है. पोस्टमॉ्र्टम रिपोर्ट में उमेश कोल्हे की मौत की वजह गर्दन के एक हिस्से पर वार बताई गई है. ये वार बेहद गहरा था जिससे उमेश की रीढ़ की हड्डी तक जख्म हो गया. बता दें कि 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में मास्टर माइंड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने से एक हफ्ते पहले हुई थी.