यूपी में गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर याद होगा आपको. पुलिस हिरासत में अचानक गाड़ी पलटी है और भागते हुए गैंगस्टर का पुलिस एनकाउंटर कर देती है. बिहार में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सत्ताधारी दल के कई विधायक इसी एनकाउंटर फॉर्मूले की मांग करने लगे हैं. यानी इन्हें भी लग रहा है रूटीन तरीके से पुलिस अपराध रोकने में नाकाम रही है. हालांकि इन्हें पता है कि कानून इसकी इजाजत नहीं देता. एक तरफ गाड़ी पलट एनकाउंटर फॉर्मुले की बात हो रही है दूसरी नीतीश कुमार को कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं लगती. पिछले दिनों जब पटना में इंडिगो अफसर की हत्या पर लोगों का गुस्सा चरम पर था तो नीतीश मीडिया पर ही भड़क गए थे. आरजेडी शासन से निकले बिहार के 15 साल बीत चुके हैं लेकिन तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर 15 साल बाद वही सवाल कायम है. देखें लंच ब्रेक.