'चुनावी लंच ब्रेक' में आज बात होगी ओडिशा के धर्म की नगरी भुवनेश्वर की. यहां देश भर से सैलानी साल भर घूमने आते हैं. यहां की मिठाई, खासकर की छेना पोडा बहुत मशहूर है. तो इस बार यहां की मिठाई किसका मुंह मीठा करेगी? जानें क्या हैं यहां के वोटर्स के मुद्दे? देखें ये स्पेशल चुनावी लंच ब्रेक.