आप सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा सांसद की शपथ ले ली है. वो निर्वाचित काफी पहले हुए थे लेकिन मामला कानूनी पहलू में फंस गया. जेल से संसद के कक्ष लाकर उन्हें शपथ दिलाई गई. उधर, केजरीवाल पर ईडी ने करोडों की लेनदेन का मामला उठाया तो बीजेपी ने उन्हें समन से भागने वाले करार दिया. देखें 'लंच ब्रेक'.