बीजेपी के बड़बोले सांसद अनंत हेगड़े में फिर विवादित, बेतूके बोल बोले. इस बार हेगड़े ने अपने बोल से बापू पर ही प्रहार कर दिया. उन्होंने- महात्मा गांधी के आजादी के संघर्ष को ड्रामा बताते हुए कहा कि - पूरा आंदोलन ही अंग्रेजों से मिलीभगत पर आधारित था. उन्होंने कहा कि - हमें समझ नहीं आता कि ऐसे नेता को देश में कैसे महात्मा कहा जाता है. बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि- महात्मा गांधी के भूख हड़ताल और सत्याग्रह से आजादी नहीं मिली. बल्कि अंग्रेजों ने निराशा में आजादी दी.