सोनाली फोगाट डेथ केस में साजिश की कड़ियां एक-एक करके जुड़ती जा रही हैं. जांच का सिर पुलिस ने पकड़ा तो साफ हो गया कि टिकटॉक स्टार को साजिश के पंजे में जकड़ लिया गया था. इस वीडियो में उस पांच किरदारों तक ले चलेंगे जो सोनाली की मौत से जुड़ रहे हैं. फाइलों के पन्ने खुलेंगे, ड्राइवर बोलेगा, कार की रफ्तार से राज खुलेंगे. देखें ये खास पेशकश.