लखनऊ में बीजेपी सासंद के बेटे पर गोलीकांड में नया मोड़ आ गया है. यह पूरी कहानी पूरी फिल्मी होती जा रही है. सांसद के बेटे पर पहले तो साले ने गोली चलाई. अब सांसद के बेटे ने वीडियो जारी करके पत्नी पर साजिश का आरोप मढ़ दिए हैं. उधर सांसद और उनकी बहू के बीच पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद अलग रूप लेते जा रहा है. सांसद के बेटे के वीडियो आने से पहले उसकी पत्नी ने वीडियो जारी किया था जिसमें उसने परिवार पर काफी संगीन आरोप लगाए थे. जिसके बाद परिवार की तरफ से बेटे की पत्नी पर कई आरोप लगाए गए. देखें वीडियो.