कोरोना के बढ़ते आंकडों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नदारद रहे. बैठक की शुरुआत सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रजेटेंशन से शुरू हुई. मंत्रालय ने पंजाब में टीकाकरण की प्रकिया तेज करने की जरूरत बताया है. मंत्रालय ने महाराष्ट्र में कोरोना के दूसरे लहर से उपजे हालात को लेकर भी चिंता जाहिर की. इसके अलावा बैठक कोरोना के टीकाकरण के रफ्तार में तेजी को लेकर भी कई राज्यों की तारीफ की गई. देखें वीडियो.