पेरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने एक बार फिर हनीप्रीत का नाम बदला है. हनीप्रीत का असली नाम तो प्रियंका तनेजा है जो राम रहीम ने बदलकर हनीप्रीत कर दिया था, लेकिन इस बार हनीप्रीत का नाम बदलकर रुहानी दीदी कर दिया है और इस नाम को बदलने के पीछे पूरी एक रणनीति है. देखें लंच ब्रेक.