51 शक्तिपीठों में से एक बांग्लादेश में स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है. खास बात ये है कि ये वही मुकुट है जिसे PM मोदी ने 2021 में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान मंदिर को भेंट स्वरूप दिया था. ये शक्तिपीठ बांग्लादेश के सतखीरा के श्यामनगर में स्थित है. देखें लंच ब्रेक.