26 जनवरी को दिल्ली में मचा बवाल अब थम गया है, लेकिन अब उन लोगों की खोज जारी है जिन्होंने भीड़ को भड़काने और नेतृत्व करने का काम किया. इस कड़ी में दीप सिद्धू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुका है. उसकी तलाश भी जारी है. दरअसल हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार है. लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहा है. इस दौरान उसके आखिरी लोकेशन में हरियाणा का नेटवर्क दिखा रहा है और मोबाइल भी बंद आ रहा है. देखें रिपोर्ट.