दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह के घर पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ की बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किसानों के दिल्ली उत्पात पर गृहमंत्री को पूरी जानकारी दी. अब तक 200 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं कल के उत्पात में करीब 300 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. जबिक अलग अलग थानों में अब तक 22 FIR दर्ज हुए हैं. जिनमें कई किसान नेताओं के भी नाम हैं. उन सभी किसान नेताओं पर कार्रवाई होगी जिन्होंने हिंसा ना होने का आश्वासन दिया था. देखें लंच ब्रेक.