लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. गुजरात में कांग्रेस का टिकट ठुकराकर रोहन गुप्ता ने बीजेपी जॉइन कर ली है. रोहन के अलावा कश्मीर से डॉ. जहानजैब सिरवाल, पंजाब से पूर्व आईएएस प्रेम पाल कौर और उनके पति गुरदीप सिंह मालूका ने भी बीजेपी जॉइन की है.