हाथरस में इस वक्त माहौल काफी गहमगहमी वाला हो गया है. पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी नेताओं के दल को पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई. धक्का मुक्की शुरू हो गई. इस धक्का मुक्की में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन जमीन पर गिर गए. टीएमसी नेता पीड़ित परिवार से मिलने पर अड़े हैं. लेकिन पुलिस किसी को गांव में जाने नहीं दे रही. बैरिकेंडिग कर रास्ता रोका हुआ है. पुलिस, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को गांव के अंदर जाने से रोक रही है. पूरे गांव पर सख्त पहरा है. मीडिया को गांव के बाहर ही रोक दिया है. एसआईटी की टीम मौके पर मौजूद है.