पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का 'हकीकी आजादी मार्च' लाहौर से शुरू हो गया है. यह इस्लामाबाद तक जाएगा. इमरान खान का इस साल यह ऐसा दूसरा मार्च है. इससे पहले उन्होंने मई में भी ऐसा मार्च निकाला था.