यूपी सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग छेड़ दी है. पूरे सूबे में कोरोना के एपीसेंटर की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है. नोएडा में भी करीब 22 ऐसे हॉटस्पॉट हैं जिन्हें सील किया गया है. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. मीडियाकर्मियों और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने की इजाजत दी गई है. सरकार ने कहा है की सारी जरूरी चीजों को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इस वीडियो में देखें ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में लोग जब अपने घर से जरुरी सामानों की खरीदारी करने निकले तो सामाजिक दूरी की जमीनी हक़ीक़त की सचाई सामने आ गयी.