यूपी के मदरसे में सर्वे की जंग अब दिल्ली तक पहुंच गई. योगी सरकार के सर्वे के आदेश के बौखलाए मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली में बैठक कर विरोध दर्ज किया. फिलहाल सड़क पर उतरने की कोई योजना नहीं है लेकिन 22 सितंबर को फिर बैठक बुलाई है. जिसमें आगे की रणनीति बनेगी. जमीयत का कहना है कि मदरसे बच्चों को तालीम देते हैं. उसकी अपनी भूमिका रही है. देश तरक्की में भी योगदान है, उसे तबाह करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.