लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच जनता का मिजाज जानने आजतक एंकर नेहा बाथम पहुंचीं बिहार के सारण में जहां से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव मैदान में हैं. ये वही सीट है जहां पर पप्पू यादव ने चुनाव लड़ने की जिद पकड़ी थी और अंत में निर्दलीय नामांकन भरा. देखें चुनावी लंच ब्रेक.