आज वायुसेना दिवस है और इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया. आसमान में जब लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी तो मानो पूरा का पूरा आसमान थर्रा गयाष सूर्य किरण विमानों के एक से बढ़कर एक करतब को लोग बस टकटकी लगाकर देखते रह गए. एयरफोर्स डे जश्न में सचिन तेंदुलकर भी हुए शामिल हुए. वायुसेना के ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन हैं सचिन तेंदुलकर. इस मौके पर घरेलू तकनीक का भी जलवा दिखा जब तेजस विमान ने तेज उड़ान भरी. हेलिकॉप्टरों ने भी एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. वायुसेना ने एयरफोर्स डे के मौके पर पूरी दुनिया के सामने दिखाया हिंदुस्तान का दम.
President Kovind, PM Modi saluted the IAFs brave air warriors, as India celebrated Air Force Day.