पटना में बारिश का पानी अभी भी डरा रहा है. इंद्र देवता ने बरसात में राहत तो दी है लेकिन पहले से जमा पानी हजारों लोगो को कैद करके बैठा है. निचले इलाकों से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बिहार में अबतक 40 लोगों के मरने की खबरे हैं. हालात को देखते हुए पीएम ने नीतीश से बात करके हर मदद का भरोसा दिलाया है. लोग अभी भी खाने -पीने के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं. दुकानें अभी तक पूरी तरह से नहीं खुली है. अब बाजार खुलेंगे तब पता चलेगा कि कैसे एक सैलाब ने लाखों करोडों का नुकसान कर दिया.