राजस्थान के कोटा में 104 बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार की नींद टूट गई है. जयपुर से मंत्री कोटा जा रहे हैं. आजतक की खबर के बाद अस्पताल प्रशासन जागा है और साफ सफाई से लेकर दवाओं- डॉक्टरों के इंतजाम हो रहे हैं. लेकिन मरते बच्चों के बीच भी मंत्री जी के स्वागत में हरे कालीन बिछाए गए. जैसे वो बच्चों के लिए अमृत धारा लेकर आए हो. मंत्री के विरोध में बीजेपी से जुडे कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे.