आपको सबसे पहले हम दिखाने जा रहे हैं मां की ममता की कहानी जो मौत पर भारी पड़ गई, चीन में हाईवे पर अचानक हादसा हो जाता है और चंद सेकेंड के फासले पर एक मां कैसे अपने बच्चे को मौत के मुंह से निकाल लेती है. चीन के एक शहर में महिला बाइक पर अपने पति से साथ हाईवे पर जा रही थी. पति पत्नी के बीच बाइक पर उनका बच्चा भी बैठा हुआ है. तभी पास से एक कार गुजरती है...कार की टक्कर बाइक से हो जाती है और एकाएक बड़ा हादसा हो जाता है.
In Lunch Break we will show you a story which will make your heart come in your mouth. In China, in an accident, a mother and her child fell from the bike and almost come under the truck, but the mother saves her child. Watch Video.