दिल्ली में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे सियासत तेज होती जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपने बजट को एक फरवरी को ही पेश करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट में कोई पॉलिसी की घोषणा नहीं हो सकती है लेकिन केंद्र सरकार का बजट 1 फरवरी को आएगा. उसकी घोषणा से वोटर प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी चाहती है कि केंद्र एक फरवरी को ही बजट पेश करे. वहीं निर्भया रेप और हत्या मामले में देरी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार के वकील कह रहे हैं कि निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी नहीं हो सकती क्योंकि अभी अपील का वक्त है. जावड़ेकर ने कहा, 'ये वक्त दिया किसने? 2017 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक सप्ताह में अगर उनको नोटिस दिया जाता तो आजतक उनके अपील के सारे अधिकार खत्म हो गए होते और वो पहले ही फांसी पर लटक गए होते.