नागरिकता संधोशन कानून को लेकर दिल्ली की सर्दी के बीच विरोध की गर्मी बढ़ती जा रही है.  जामिया के छात्र मंडी हाउस से जंतर मंतर कूच करने पर अड़े हैं.  हालांकि पुलिस ने इजाजत देने से मना कर दिया है और पूरे इलाके में धारा 144 लागू है.