बांध से निकलता ये पानी दिलों में खौफ पैदा कर रहा है. लहरों के शोर में सैलाब की आहट है. डैम से एकमुश्त निकलता पानी तबाही की बड़ी वजह है. कोटा में ये तस्वीर देखिए. कई इलाके डूब गए. घर मकान सबकुछ पानी में समा गया. पानी इतना है कि नाव चल रहा है. कहीं-कहीं 12 से 15 फीट तक पानी है. एक पुलिसकर्मी जान पर खेलकर घर के बाहर टायर लेकर पहुंचा है. ताकी घर में मौजूद बच्चों को बचाया जा सके. पुलिसकर्मी की पहल से दो बच्चों को बचाया गया.
Heavy rains brought life to standstill in Madhya Pradesh, Rajasthan, Gujarat and Uttar Pradesh. Incessant rains in these states triggered flood like situation in low lying areas compelling people to leave their houses. In Kota, Rajasthan, a policeman saved kids with the help of a tube. Watch this video.