हिमाचल प्रदेश में मंडी के पास हाईवे पर एक पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसने भी ये देखा वो सहम गया.. इन तस्वीरों को दिल थाम कर देखिए. यहां पहले सन्नाटा पसरा था. फिर अजीब सी हलचल हुई और ज़मीन थर्राने लगी और देखते ही देखते एक भारी-भरकम पहाड़ का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. दरअसल ये तस्वीरें मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बनाला गांव के पास की पहाड़ी से आईं हैं. इस हाईवे पर 4 लेन सड़क के लिए पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा था इस वजह से रुक-रुक कर पहाड़ से मलबा आ रहा है. विशालकाय चट्टान के गिरने का लाइव वीडियो जिसने भी देखा वो कुछ पलों के लिए सहम गया.
A landslide occurred in Himachal Pradesh Banala area of Mandi district causing a blockade of National Highway 3. According to news agency ANI, the blockade has caused a traffic jam on the highway and vehicles have been diverted through Kotla route to Manali. Earlier on Wednesday, in wake of an avalanche warning, the Ministry of Home Affairs (MHA) had issued a directive to Chief Secretary of Himachal Pradesh to monitor the situation in prone areas and take appropriate precautionary measures.