गुजरात के पोरबंदर के पास माधोपुर गांव में एक शेरनी आ गई, शेरनी को गांव में देख हर तरफ अफरा तफरी मच गई. पहली बार इस इलाके में शेरनी को देखा गया है. पूरा गांव शेरनी को देखने के लिए उमड़ पड़ा. शेरनी ने गांव वालों को दौड़ा लिया जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया. हालांकि कि बाद में शेरनी अपने आप गाँव से निकल गई.