ग्रेटर नोएडा में जलकर एक इंजीनियर की मौत हो गई. आज तड़के कार में ऐसे शोले भड़के कि कंपकंपाती सर्दी में आग खामोश नहीं पड़ी. इंजीनियर पवन कुमार नाइट शिफ्ट से घर नोएडा लौट रहे थे कि कार में आग लगी और उनकी चीख वहीं दब गई. हिमाचल के रहने वाले पवन के पास फोर्ड आइकॉन कार थी और माना जा रहा है कि स्पार्क के चलते कार धू धू कर जलने लगी. कार्यक्रम लंच ब्रेक में देखिए अन्य खबरें...
An engineer died after burning in a car in Greater Noida. The man lost his life as he was ablaze in the unfortunate accident. Engineer Pawan Kumar was returning to Noida from the night shift, the car caught fire and his scream hit. Pawan, a resident of Himachal, had a Ford Ikon car and had trap in car which is believed to burned due to spark.