टीएमसी की दो फिल्म स्टार सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत ने आज लोकसभा सदस्य की शपथ ली. नुसरत जहां शादी करने के लिए देश से बाहर थीं और वापस लौटकर उन्हें शपथ ली. संसद के बाहर भी दोनों स्टार सांसद मीडिया के कैमरों से बचती नजर आई- शपथ दोनों ने बांग्ला में ली और बाद में नुसरत ने सलाम के साथ वंदेमातरम का नामा बुलंद किया.
Newly-elected Trinamool Congress MPs Nusrat Jahan Ruhi and Mimi Chakraborty on Tuesday took oath as members of the Lok Sabha. Nusrat Jahan recently got married to businessman Nikhil Jain in Turkey and Mimi Chakraborty also attended the ceremony, due to which they could not take oath when Parliament session began this month.