अम्फान तूफान से उबरने के लिए पश्चिम बंगाल को मिला है 1000 करोड़ का राहत पैकेज. आज पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में तूफान से हुई बर्बादी का जायजा लिया और आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया. तूफान से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को पीएम राहत कोष से दो-दो लाख दिए जाएंगे. कोविड-19 जैसी महामारी में भी दो छोर पर रहने वाले दो धुर सियासी विरोधियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक साथ ला दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल में हुई विनाशलीला का जायजा लेने आए थे. हेलीकॉप्टर पर उनके साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ तो थे ही सीएम ममता बनर्जी भी थीं. देखें ये रिपोर्ट.