भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑर्बिट में लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारत के पहले एंटी सेटेलाइट हथियार के सफल परीक्षण की जानकारी दी. लो ऑर्बिट सेटेलाइट को मार गिराने के साथ ही भारत अमेरिका, चीन, रूस के बाद चौथा स्पेस सुपरपावर बन गया. भारतीय वैज्ञानिकों ने 3 मिनट के भीतर इस परीक्षण को पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा, यह भारतीयों के लिए गर्वान्वित होने वाला पल है. इससे पहले केवल अमेरिका, चीन और रूस ने अंतरिक्ष में अपनी ताकत दिखाई है. इजरायल के पास भी यह तकनीक होने की संभावना जताई जाती है लेकिन अभी तक उसने ऐसा कोई परीक्षण नहीं किया है.
Prime Minister Narendra Modi addressed the nation at noon on Wednesday and announced that India has officially entered the elite space power club with the successful targeting of a live satellite with an anti satellite weapon. India is the fourth nation in the world to achieve the feat.With this, PM Modi said India has become the 4th nation in the world after US, Russia and China to have a satellite weapon that can take down enemy satellites.