महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी अध्य़क्ष शरद पवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. पवार के खिलाफ कॉओपरेटिव घोटाले को लेकर ईडी ने केस दर्ज कर लिया है. चुनावी मौसम में इस केस मुकदमे को पवार ने सियासी साजिश करार दिया है. ईडी के खिलाफ एनसीपी सडकों पर उतर पड़ी है.