सुशांत केस में CBI की फुल एंड फाइनल जांच शुरू होने वाली है. इधर ED भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ED दफ्तर में आज डायरेक्टर रूमी जाफरी पहुंचे. कहा जा रहा कि रूमी सुशांत और रिया को लेकर फिल्म बनाने वाले थे. पहली बार पर्दे पर सुशांत-रिया साथ आते. रूमी से सवालों की लिस्ट ईडी के पास तैयार है. ED रूमी से सुशांत से साथ फिल्मी साइन करने को लेकर, उसकी पेमेंट पर सवाल करेगी. फिल्म के लिए क्या रिया को भी पेमेंट हुई थी इस पर भी सवाल होगा. रूमी जाफरी से बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल साथ लाने को कहा गया है. देखें लंच ब्रेक.