तितली तूफान ने ओडिशा के साथ- साथ आंध्र प्रदेश में भी भारी तबाही मचाई है. भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है तो बांध पानी से लबालब हो गए हैं. ये तस्वीरें आंध्र के Gotta बांध की आई हैं. जहां भारी बारिश की वजह से पानी भर गया है और नीचले इलाकों के लिए खतरा पैदा हो गया है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
Meteorological Department said Cyclone Titli made landfall near Palasa in Srikakulam district.