मुंबई में अजीत पवार के घर पर एनसीपी नेताओं की बैठक चल रही है. कहा जा रहा है कि NCP के 10-15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी सिर्फ एक जबकि शरद पवार की एनसीपी आठ सीटें जीती. एनसीपी टूटने के बाद अजीत पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा मिला था. देखें 'लंच ब्रेक'